RASHTRADEEP NEWS
कृषि पर्यवेक्षक ओम प्रकाश सहु ने किसानों से सवांद करते हुए बताया कि बीमा पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य फसलों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सुखा, तूफान, बेमौसम बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि, कीट प्रकोप व चक्रवात आदि से फसल खराबे से हुए नुकसान कि भरपाई करवाना है।
उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को खरीफ मे बीमित राशि का 2 प्रतिशत तथा रबी मे बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रिमियम दिया जाता है साथ ही वाणिज्यिक फसलों जैसे जीरा एवम् इसबगोल मे प्रिमियम 5 प्रतिशत है| इस मौके पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रितिनिधि रामनिवास व गाँव के डालाराम, भेराराम, विजय कुमार, लेखराम, बाबूलाल, अशोक डूडी व गोपाल मेहरिया आदि उपस्थित रहे।
WhatsApp Group Join Now