Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में बदलेगा रिवाज, वोटिंग घटने पर भी भाजपा का दबदबा रहने की संभावना…
Image

बीकानेर में बदलेगा रिवाज, वोटिंग घटने पर भी भाजपा का दबदबा रहने की संभावना…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। प्रदेश में पिछले तीन विधानसभा चुनावों का ट्रेंड देखें तो साफ पता चलता है कि कम वोटिंग होने पर कांग्रेस को फायदा होता है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का सीधा फायदा भाजपा को होता है। आंकड़ों से यह बात साबित भी होती है।

2013 में 76.15% मतदान हुआ तो भाजपा को 4 सीटों पर जीत मिली। 2018 में मतदान प्रतिशत घटकर 75.57% पहुंच गया। इसका असर ये हुआ कि दोनों पार्टियों को तीन-तीन सीटों पर जीत मिली। सट्टा बाजार से लेकर चुनावी विश्लेषक अमूमन इसी पैटर्न पर प्री-रिजल्ट जारी करते हैं कि जहां ज्यादा मतदान हुआ वहां भाजपा फायदे में है।

जब सभी विधानसभाओं में वोटर्स से बातचीत की तो संकेत मिले कि इस बार बीकानेर में यह रिवाज बदलने की पूरी संभावना है। इस दौरान मौजूदा सरकार के लिए एंटी इनकमबेंसी देखने को मिली। इस बार जिले में भाजपा चार से पांच सीटें जीत सकती है। 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। यानि पिछली बार से 0.86 प्रतिशत कम हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *