Bikaner Cyber Crime
बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में OTP के ज़रिए बैंक खाते से करीब दो लाख रुपये उड़ाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुकणिया गांव निवासी पूजा कंवर ने इस संबंध में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता के अनुसार, 3 जनवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से OTP प्राप्त कर उसके खाते से ₹1,99,998 की बड़ी रकम ट्रांसफर कर ली। मामला पुलिस तक एसपी ऑफिस के जरिए भेजी गई डाक के माध्यम से पहुंचा, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह मामला हाई-टेक साइबर क्राइम प्रतीत हो रहा है, जिसमें बैंकिंग फ्रॉड के तरीके से महिला को शिकार बनाया गया।