RASHTRA DEEP NEWS। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बीकानेर के खाजूवाला में दलित महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की कड़ी निंदा की है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जितनी निंदा की जाए कम है। जिनके कंधों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, यदि वही पुलिस ऐसे कुकृत्यों में सहभागी है, तो इसे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस सरकार अपने खोखले दावों और झूठे प्रचार से जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि महिला अपराधों की श्रेणी में राजस्थान की वर्तमान जैसी बदहाल स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई है। बेटियों के आंसुओं से यह सरकार अपने पापों को सींच रही है और इन पापों का घड़ा जल्द भरने वाला है।