Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में फिर हुई खतरनाक वायरस की एंट्री, प्रशासन अलर्ट…
Image

राजस्थान में फिर हुई खतरनाक वायरस की एंट्री, प्रशासन अलर्ट…

RASHTRADEEP NEWS

फलोदी जिले के खीचन पहुंची डेमोसाइल क्रेन में बर्ड फ्लू वायरस ने दस्तक दे दी है। बर्ड फ्लू से सात डेमोसाइल क्रेन की मौत हो गई है। भोपाल से आई रिपोर्ट में मृत कुरजां के विसरा जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब चिन्ता बढ़ गई है।

ऐसे में खीचन गांव में हजारों की तादाद में पहुंची डेमोसाइल क्रेन सहित थार के अन्य प्रजाति के पक्षियों का जीवन भी संकट में पड़ सकता है। इनमें राज्यपक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड गोडावण भी शामिल है।हाल ही में अमरीका के लुइसियाना में एच5 एन1 बर्ड फ्लू का संदिग्ध मिला है। फलोदी जिले के खीचन में इसी वायरस से संक्रमित डेमोसाइल क्रेन की मौत होने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सतर्क व अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है। आमजन को भी कुरजां के रहवास व प्रवास वाले क्षेत्रों में अभी नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *