RASHTRA DEEP NEWS । बज्जू.उपखंड के बांगड़सर गांव का आधा आबादी क्षेत्र पिछले बीस दिन से अंधेरे में है। क्षेत्र में करीब 20 दिन पहले आए अंधड़ की वजह से गांव में विद्युत पोल व तारों को नुकसान हुआ था, जिससे विद्युत आपूर्ति गुल है। इसको लेकर ऊर्जा मंत्री व विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। ग्रामीण चंपालाल शर्मा व रामलाल शर्मा ने बताया कि परेशान होकर ऊर्जा विभाग के खिलाफ गांव में प्रदर्शन किया गया और जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बज्जू उपखण्ड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीण सुखदेव जाजड़ा ने बताया कि बीस दिनों से विद्युत विभाग में तार नहीं होने से भी परेशानी आ रही है।