RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ नोसरिया कैम्प गांव के पास सड़क पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार धनेरु निवासी पुरखाराम (45) पुत्र नानूराम मेघवाल का शव सड़क पर पड़ा मिला। उसके साथ बुआ का लड़का बुधाराम मेघवाल निवासी जैसलसर भी था। दोनों ट्रैक्टर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
मृतक के सिर पर चोट का निशान भी हैं। पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। इस संबंध में देर शाम तक परिजनों ने रिपोर्ट थाने में नहीं दी थी।