RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में आज सुबह एक युवक का अपनी ही ढाणी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथमदृष्टया गला घोंटकर युवक की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव देराजसर में डूंगरराम भादू अपने खेत में बनी ढाणी में परिवार सहित रहता है। शुक्रवार रात को सभी परिजन सो गए थे। शनिवार सुबह उठे तो ढाणी के बाहर वाले कमरे में डूंगरराम के पुत्र करीब 25 वर्षीय महेन्द्र का शव मिला। सूचना मिलने पर शेरुणा थानाधिकारी इंद्रलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।