RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के अनूपगढ़ के नई धान मंडी से जुड़ी है। जहां पर लहूलुहान स्थिति में मजदूर का शव मिला है। जानकारी के अनुसार रामू यादव बिहार का रहने वाला है और अनूपगढ़ में मजूदरी करने के लिए आया हुआ था। वह धान मंडी की एक दुकान पर मजदूरी का काम करता था। सोमवार रात वह खाना खाकर दुकान की छत पर सोया था, मगर आज सुबह देखा कि रामू यादव छत से नीचे गिरा हुआ है और उसके सिर में काफी चोट भी लगी हुई है। चोट लगने के कारण रामू यादव की मौत हो गई है। मजदूरों ने जब शव को देखा तो उन्होंने अनूपगढ़ पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद मंडी के व्यापारी और मजदूरों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंडी के सभी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए।