RASHTRADEEP NEWS
जयपुर में नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। श्मशान की दीवार के पास झाड़ियों में नवजात का शव पड़ा हुआ था। लपटे कपड़े में से बच्चे का सिर बाहर निकला हुआ मिला। मुहाना थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को दफनाना दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर अज्ञात परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
ASI कल्याण प्रसाद ने बताया कि कीरो की ढाणी मुहाना स्थित श्मशान घाट के पास नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला। हरिजन मोहल्ला मुहाना निवासी राहुल हरिजन बाइक से जा रहा था। श्मशान के पास से जाते समय टॉयलेट जाने के लिए बाइक रोकी। श्मशान की दीवार के पास जाने पर कपड़े में लिपटा नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला।
WhatsApp Group Join Now