RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के नयाशहर थाना इलाके में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट क्षेत्र में वैद्य मघाराम कॉलोनी में युवक पर अज्ञात जनों ने लोहे की रोड से हमला बोल दिया। जिससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। घायल युवक को राहगीरों की मदद से पीबीएम ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि न तो हमले के कारणों को कोई पता चला है और न ही हमलावरों का। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल कर हमलावरों का पता लगाने में लगी है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घायल युवक का नाम गिरिराज व्यास बताया जा रहा है।