Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर के दो युवकों पर हुआ जानलेवा हमला…

बीकानेर के दो युवकों पर हुआ जानलेवा हमला…

RASHTRA DEEP NEWS। आपसी जमीनी विवाद के चलते एक अनजान युवक के साथ मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश करने का मामला खाजूवाला में हुआ है। दो परिवारों के बीच चल रहे आपसी विवाद में एक अन्य युवक को बीती रात 11 केवाईडी के पास जमकर पीटा गया। अब उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

खाजूवाला थाना क्षेत्र में बीती देर रात 11 केवाईडी जाने वाली सड़क पर कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक जन पर जानलेवा हमला बोल दिया। हरियाणा नंबर की कैंपर में सवार आधा दर्जन लोगों ने कार के आगे पहले कैंपर गाड़ी लगाई, फिर बेक कर कैंपर से कार को टक्कर मारी। इसके बाद कैंपर से उतरकर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया।

इससे कार सवार 12 केवाईडी निवासी विजय कुम्हार के गंभीर चोटें आई और हाथ पैर दोनों फैक्चर हो गए। सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर जा रहे राहगीर ने बाइक रोककर बीच बचाव करने का कार्य किया तो अज्ञात हमलावरों ने उस पर भी हमला बोल दिया। इससे 11 केवाईडी निवासी बलविंद्र सिंह के सिर ने गंभीर चोटें आई। हालंकि सूचना के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई। इसके बाद एएसआई श्रवण कुमार ने घायलों का ईलाज करवाया। वहीं गंभीर चोटें व हाथ-पैर फैक्चर होने पर विजय कुमार को बीकानेर रैफर कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *