Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • कल इन गांवों मे अयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प…
Image

कल इन गांवों मे अयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प…

RASHTRA DEEP NEWS। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड 36 का शिविर बाल निकेतन विद्यालय, खाजूवाला के वार्ड 20 का शिविर नगरपालिका में, देशनोक के वार्ड 23 का शिविर भूरा पंचायती भवन में तथा नोखा के वार्ड नं. 41 का शिविर जोरावरपुरा स्कूल सलुण्डिया रोड एवं वार्ड 42 का शिविर समता भवन जोरावरपुरा में आयोजित होगा। इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के हेमेरा एवं बदासर, लूणकरणसर के गारबदेसर एवं हंसेटा, श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर एवं तोलायासर, कोलायत का भेलू एवं दासोड़ी में, नोखा के जैसलसर, नाथूसर एवं गजसुखदेसर, बज्जू के भलूटी, पूगल के थारुसर में, छत्तरगढ़ के कृष्णनगर, खाजूवाला के 7 पीएचएम में शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *