Bikaner News
बीकानेर जिले में आत्महत्या के दो मामले सामने आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक लहर दौड़ गई।
- पहला मामला: बीकानेर के नोखा क्षेत्र का है, जहां 17 वर्षीय पवन बिश्नोई ने 20 मार्च की रात एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई रविंद्र ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- दूसरा मामला: बीकानेर के श्रीकोलायत के खेतोलाई भुर्ज गांव का है, जहां 52 वर्षीय रामसिंह ने 20 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। इस दुखद घटना के बाद मृतक के भाई मनोहर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही।
दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्रों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।