Family suicide news
हरियाणा के पंचकूला शहर से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सेक्टर-27 में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने ज़हर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक कदम उन्होंने भारी कर्ज के बोझ तले उठाया।
घटना सोमवार रात की है, जब करीब 11 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सेक्टर-27 के मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक कार में कुछ लोग बेसुध हालत में तड़प रहे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कार में छह लोग अचेत अवस्था में थे। तुरंत उन्हें सेक्टर-26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया। वहीं, एक अन्य सदस्य घर के पास बेसुध मिला जिसे सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में इलाज के दौरान सभी सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल और परिवार के अन्य सदस्यों के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का निवासी था और पंचकूला में किराये के मकान में रह रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।