RASHTRADEEP NEWS
टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा की रिहाई के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया गया है। यह ऐलान टोंक के नगर फोर्ट में रविवार को आयोजित हुई महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने किया।
नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रहलाद गुंजल ने मंच से आह्वान करते हुए कहा कि नरेश मीणा को रिहा करने समेत ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा देने और केस की न्यायिक जांच की मांग पर सरकार सकारात्मक पहल करें। गुंजल ने 10 दिन बाद राजधानी में घेराव करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जयपुर में ईंट से ईंट बजा देंगे।

महासभा में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की पुलिस ने समरावता गांव में लोगों पर अत्याचार किया। मंच पर ही देवली एसडीएम मुकेश मीणा और एएसपी मोटाराम बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार से नरेश मीणा को रिहा करने की मांग. इस थप्पड़ कांड से फैले उपद्रव के बाद से नरेश मीणा समेत 42 लोग जेल में बंद हैं।