RASHTRADEEP NEWS
जयपुर के विद्याद्यर नगर में एक घर के बेसमेंट में डूबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश के कारण मकान की दीवार ढहने से बुधवार रात करीब 25 लोग दो घरों में फंस गए। बाहर निकलने की जल्दबाजी में एक मासूम सहित तीन लोग बेसमेंट में भरे पानी में डूब गए। करीब 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोपहर 12 बजे तीनों शवों को बाहर निकाला गया। स्थानीय पार्षद ने बताया कि ध्वज नगर में लोगों ने अवैध मकान बना रखे हैं। तेज बरसात के कारण मकानों की मिट्टी ढह गई। वहीं, जयपुर के बगरू (छीपा मोहल्ला) के नाले में एक 12 साल का लड़का बह गया। करीब सात घंटे से राजधानी में हो रही बरसात से द्रव्यवती नदी में भी उफान आ गया है।
तेज बारिश के कारण कुछ जगहों से मकानों के ढहने की खबरें सामने आ रही हैं। जबकि कुछ जगहों पर सड़क धंस गई है। जयपुर के जामडोली इलाके में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस और वैन अचानक सड़क धंसने के स्कारण फंस गई है। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई, और बच्चों को गाड़ी से नीचे उतार लिया गया।फिलहाल धंसी गाड़ियों को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी को बुलाया गया है।