RASHTRADEEP NEWS
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव की तैयारियां तेजी में उसी और दोनो छात्र संगठनों एबीवीपी व एनएसयूआई ने जारी की अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तुषार डेढ़ा अध्यक्ष पद के लिए, सुशांत धनकर उपाध्यक्ष पद के लिए, अपराजिता महासचिव पद के लिए और सचिन बैसला संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लडेंगे।
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया NSUI ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हितेश गुलिया अध्यक्ष पद के लिए, अभि दहिया उपाध्यक्ष पद के लिए, यक्षना शर्मा सचिव पद के लिए और शुभम चौधरी संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार विभिन्न छात्र संगठनों और निर्दलीय समेत कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अब तक डूसू अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एक-एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो चुका है। नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद उम्मीदवार अपना नाम भी वापस ले लेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 सितंबर को चुनाव की तारीख घोषित की है। इससे पहले यूनिवर्सिटी में साल 2019 में छात्र संघ चुनाव कराए गए थे। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक शिक्षण संस्थान बंद रहे।