Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर में बेकाबू हुआ डेंगू, शहर व ग्रामीण के ये क्षेत्र हाई रिस्क जोन में…
Image

बीकानेर में बेकाबू हुआ डेंगू, शहर व ग्रामीण के ये क्षेत्र हाई रिस्क जोन में…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिले में डेंगू बेकाबू स्थिति में है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 42 नए रोगी हैं। सभी को मिलाकर इस साल बीकानेर जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 505 हो गई है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने बीकानेर शहर के 12 क्षेत्रों को डेंगू हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया है। जनवरी से लेकर अब तक शहर में डेंगू के 182 से अधिक केस डेंगू के केस आ चुके हैं। साथ ही, जिले के बाहर के चार रोगियों की डेंगू से मौत हो चुकी है।

शहर के इन 12 क्षेत्रों डेंगू हाई रिस्क जोन घोषित-
  • तिलक नगर, आंबेडकर कॉलोनी, शिवबाड़ी, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया, शीतला गेट, बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया, लाल गुफा, धोबीधोरा, धोबी तलाई, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, जयनारायण व्यास कॉलोनी।
बीकानेर ग्रामीण के इन क्षेत्रों में हाई रिस्क एरिया-
  • बरसिंगसर, लालमदेसर मगरा, जयमलसर, नालबड़ी, शोभासर, सवाईसर, जसनाथपुरा, पलाना, भोलासर, गजनेर, मोडिया, लालमदेसर छोटा, नोखा, काहिरा, कक्कू, स्वरूपसर, सारंडा और लिखमादा।

जिसके चलते CMHO ने संपूर्ण जिले में 832 स्वास्थ्य दल तैनात किए है। पूरा महकमा इन दिनों एंटी लार्वा एक्टिविटी कर रहा है। जिसके चलते भी रोजाना डेंगू के मरीज आ रहे हैं। पीबीएम के मेडिसिन आउटडोर में वायरल बुखार और डेंगू मरीज ही आपको दिखेंगे। आए दिन कभी 20 या 43 रोगी पीबीएम में डेंगू पॉजिटिव आ रहे हैं। बता दे, मेडिसिन वार्ड फुल ही गए जिसके चलते MCH में डेंगू के नतीजे को भर्ती किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *