RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर शहर के वार्ड नं 25 में स्थित रामावत शमशान भूमि पर विधायक निधि से करवाए गए घटिया निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय रामावत समाज ने के लोगो का आक्रोश क प्रतिदिन बढ़ता रहा। रामावत समाज के लोगो ने बार-बार प्रशासन और विधायक जेठानंद व्यास, नगर निगम महापौर व नगर निगम आयुक्त अगवत करवाया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब समाज के लोगो ने लिखित में इस धरने की जानकारी भी दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जब इस धरने की सूचना उपमहपोर राजेंद्र पंवार को लगी तो तुरंत ही उपमहपोर धरना स्थल पर पहुंचकर रामावत समाज के लोगों को आश्वस्त किया और साथ ही कठोर कार्रवाई करने भरोसा दिया। उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने कहा, में शीघ्र से शीघ्र आपकी इस समस्या का निवारण करूंगा। और साथ ही रामावत समाज इस धरने को समाप्त करने की अपील। सभी रामावत समाज के लोगों का उपमहापौर ने आभार प्रकट किया।

धरने का नेतृत्व खेमदास रामावत केशदास रामावत ने किया। इस अवसर पर भंवरदास रामावत, मांगी दास, पुखदास, बाबू दास, भंवर दास, दुर्गादास, मंगलदास, गोरख दास, विजय, गिरधारी दास मुकेश रामावत, आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।