Bikaner Breaking
  • Home
  • Bharat
  • आदिपुरुष की टिकट का दाम दो बार कम करने के बावजूद कमाई में भारी गिरावट…
Image

आदिपुरुष की टिकट का दाम दो बार कम करने के बावजूद कमाई में भारी गिरावट…

RASHTRA DEEP NEWS। रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते फ़िल्म भारत में मात्र 14 करोड़ की ही कमाई कर पाई है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जुटाने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक़ दूसरे रविवार को फ़िल्म महज़ 6 करोड़ की ही कमाई कर पाई। जबकि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रिलीज़ के पहले हफ़्ते में फ़िल्म को भारी सफ़लता मिली थी और आदिपुरुष ने मात्र हिंदी भाषा में 113 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि धमाकेदार शुरुआत के बाद ‘आदिपुरुष’ के कलेक्शन में लगातार गिरावट हो रही

अपने विवादित डॉयलॉग्स के कारण फ़िल्म ज़यादातर क्रिटिक्स के निशाने पर है। फ़िल्म देखकर लौट रहे दर्शक भी फ़िल्म और इसके संवादों को लेकर निराशा ज़ाहिर की है। जिसके बाद दर्शकों की भावना को देखते हुए फ़िल्म के कुछ संवादों में बदलाव भी किया गया है। फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *