RASHTRADEEP NEWS
पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने जिला कलक्टर बीकानेर में जिला बीकानेर के तहसील बज्जू के ग्राम कायमवाला आबादी में जिप्सम के हो रहे अवैध खनन को रोकने को लेकर प्रस्तावित घेराव लिखित आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। पूर्व मंत्री भाटी को खनि अभियन्ता, खान एवं भू विज्ञान विभाग बीकानेर द्वारा लिखित आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया।
पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि लिखित आश्वासन में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के आस-पास के क्षेत्रों में ( कबरेवाला व कायमवाला आबादी क्षेत्र आदि) अवैध खनन / निर्गमन की रोकथाम हेतु विभाग के तकनिकी स्टाफ को नियमित व आकस्मिक चैकिंग हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो कि नियमित रूप से अवैध खनन स्थलों की जांच कर अवैध खनन पाये जाने पर ठोस कार्यवाही करेंगें गौरतलब है कि पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने दिनांक 18 अक्टुबर को इस मुद्दे पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करने पर जिला कलक्टर कार्यालय बीकानेर का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इस लिखित आश्वासन के बाद घेराव स्थगित कर दिया गया हैं ।