RASHTRADEEP NEWS
राजधानी के दौरे पर रविवार को पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले 50 दिनों में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। एक प्रेस वार्ता में मीडिया में बोलते हुए प्रधान ने कहा, मैं पिछले कई सालों के राजनीतिक विश्लेषण करते हुए जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि राजस्थान की जनता मन बना चुकी है और जब चुनाव के नतीजे आएंगे, वो सच सबके सामने होगा।
राजस्थान की मौजूदा सरकार को आड़ो हाथ लेते हुए प्रधान ने कहा कि गहलोत सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया।उन्होंने प्रदेश की जनता से कई वादे किए, लेकिन उसको पूरा नहीं किया। उन्होंने प्रदेश में महिला सुरक्षा उठाते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान देश में सबसे ऊपर आ चुका है, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं दिखती है।
राजस्थान में पेपर लीक मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले 5 सालों में 19 बार पेपर लीक हुए हैं, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त गहलोत सरकार को नौजवानों की भविष्य की चिंता नहीं है। प्रदेश के किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों की हालत सबसे अधिक खराब है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2018 में राजस्थान की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों के संपूर्ण कर्जों को माफ करने की बात कही थी, लेकिन इसके बदले में उन्होंने किसानों की जमीनों को नीलाम करने के नोटिस दे दिए गए। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में बिजली संकट की समस्या को लेकर भी गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया।
धर्मेंद्र प्रधान ने दावा करते हुए कहा, हमने आगामी विधानसभा चुनाव में 50 विधानसभा सीटों के लिए विशेष योजना तैयार की है और जनता के फीडबैक के साथ दावा करके कह सकता है कि 2023 विधानसभा चुनाव में वर्ष 2013 चुनाव से भी बड़ा मैंडेट बीजेपी के पक्ष में है. उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि राजस्थान की जनता मौजूदा सरकार को हटाने का मन बना लिया है।