Bikaner Breaking
  • Home
  • Politics
  • दिग्विजय चौटाला ने दी आंदोलन की चेतावनी…
Image

दिग्विजय चौटाला ने दी आंदोलन की चेतावनी…




RASHTRADEEP NEWS

जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और राजस्थान इनसो के प्रदेश उपध्यक्ष बालकिशन नैन आज राजस्थान स्थित नोहर के राजकीय कृषि महाविद्यालय के छात्र संगठनों और महाविद्यालय की मांग कमेटी को अपना खुला समर्थन देते हुए कहा कि यह निंदनीय है। जहां छात्र हितों और महाविद्यालय की उचित मांगों को राजस्थान सरकार अनदेखा कर रही है। चौटाला ने स्पष्ट शब्दों में कहा की यदि समय रहते राजस्थान शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय के लिए उचित कदम नहीं उठाए तो जनांदोलन करने से वह परहेज नहीं करेंगे।

भाजपा राजस्थान सरकार की नाकामी गिनवाते हुऐ दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा को वैसै भी शिक्षा से कुछ लेना देना नहीं होता यह तो सिर्फ धर्म मजहब की बातों में आमजनता को उलझाकर कर अपना उल्लू सीधा करती है। दिग्विजय ने राजस्थान भाजपा सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि राजकीय कृषि महाविद्यालय नोहर की प्रमुख मांगे जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान नोडल प्राचार्य को हटाकर कृषि वर्ग के अनुभवी नोडल अधिकारी की नियुक्ति हो, महाविद्यालय में सभी विषयों की नियमित कक्षाएं लगे, छात्रों को आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाए, खेलों में आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को उचित खेलों का सामान,पढ़ने के लिए उच्च स्तर की लाईब्रेरी का निर्माण करवाया जाए, महाविद्यालय में प्रयोगशाला बनवाई जाए, परिक्षाओं में बाहरी खासकर प्रायोगिक परिक्षाओं में बाहर का परिक्षा अधिकारी लगाया जाए,‌छात्रो को विश्वविद्यालय सम्बंधित सभी जानकारियां नियमित रूप से साझी की जाए,अंक तालिका समय पर उपलब्ध हो, परिक्षा महाविद्यालय के पाठय पैटर्न पर ही होनी चाहिए, परिक्षा समय सारणी का पालन हो तथा छात्रों को वैकल्पिक विषय लेने की अनुमति दी जाए आदि मांगों को विश्वविद्यालय सम्बंधित अधिकारी जल्द से जल्द पूरी करें। चौटाला ने कहा कि जजपा और इनसो छात्र हितों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। छात्रों के साथ कुठाराघात वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिग्विजय ने छात्रों को खुला समर्थन देते हुए निकट भविष्य में इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग भाजपा की राजस्थान सरकार से की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *