RASHTRADEEP NEWS
झुंझुनूं में पुलिसकर्मियों और कांवड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई। लोहार्गल धाम के कुंड में स्नान को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। मारपीट से गुस्साए कांवड़ियों ने गोल्याना सर्किल पर आधा दर्जन दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी कुंड में स्नान कर रहे युवकों पर लाठी बरसाते दिख रहे हैं। गोठडा थाना प्रभारी का कहना है कि लाठीचार्ज जैसी कोई बात नहीं है। मामले की जांच करवा रहे हैं।
गोठडा थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया की, लोहार्गल धाम पर रविवार रात कुंड में पवित्र स्नान के लिए कावड़ियों की भीड़ जुटी थी। यहां महिलाओं के लिए मुख्य कुंड से अलग 20 मीटर की दूरी पर जनाना कुंड है।