जयपुर क्राइम न्यूज
राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। हरिजन बस्ती, शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद शाहिद कुरैशी ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी पत्नी 27 वर्षीय फरहीन कुरैशी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कबाड़ के नीचे छिपा दिया।
पुलिस के अनुसार, शाहिद ने वारदात को योजना के तहत अंजाम दिया। गुरुवार सुबह वह पत्नी को बहाने से कबाड़ गोदाम ले गया। रास्ते में दिल्ली बाइपास के पास सुनसान पुलिया के नीचे उसने पहले गला दबाया और फिर रस्सी से लंबे समय तक दबाकर हत्या सुनिश्चित की। इसके बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर कबाड़ के ढेर में छिपा दिया।
हत्या के बाद आरोपी सामान्य रूप से घर लौटा और रात को बच्चों के साथ सोता रहा। जब बच्चों ने मां के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह मामा के घर गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने वीकेआई क्षेत्र स्थित कबाड़ीखाने में दबिश दी और फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर शव को गड्ढे से निकाला गया और कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी रोज़ाना छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।