Rajasthan News
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर तथा भारत का संविधान विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से विद्वानों और विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस अवसर पर ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् डॉ. जगदीश नारायण ओझा ने समाज सुधारक के रूप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान विषय पर प्रभावशाली पत्रवाचन किया। उन्होंने अम्बेडकर जी के सामाजिक न्याय, समानता और शोषण-मुक्त समाज की परिकल्पना पर गहन विचार प्रस्तुत करते हुए उनके विचारों को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया। डॉ. ओझा ने विशेष रूप से अम्बेडकर जी की शिक्षा, महिला अधिकार, जातिवाद उन्मूलन एवं संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में भूमिका को रेखांकित किया। उनका वक्तव्य श्रोताओं को प्रेरित करने वाला एवं विचारोत्तेजक रहा।