Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ, एक बारी अतिरिक्त पानी की रखी मांग…
Image

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिले खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ, एक बारी अतिरिक्त पानी की रखी मांग…

RASHTRADEEP NEWS

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से रुणिचा में मुलाकात की और इंगानप क्षेत्र के लिए 16 मार्च के बाद एक बारी अतिरिक्त पानी के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान जल वितरण कार्यक्रम के अनुसार 20 फरवरी से 16 मार्च के बीच जो पानी मिलेगा, वो हाड़ी का आखिरी पानी होगा। इसके बाद गेहूं, चना सरसों एवं लेट बिजाई की फसलें नहीं बच पाएंगी।

उन्होंने कहा कि गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण भी फसलों को पानी जल्दी पानी की जरूरत होगी, अन्यथा नुकसान की संभावना होगी। उन्होंने 16 मार्च के बाद एक बारी पानी की आवश्यकता को देखते हुए चार में से दो ग्रुप में एक बार पानी देने की मांग की। डॉ. मेघवाल ने आग्रह किया कि बीबीएमबी को इसके लिए निर्देशित किया जाए, जिससे राजस्थान के लिए पानी की आपूर्ति हो और फसलों की नुकसान से बचाया जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्य अभियंता से की तत्काल बात करी और कहा-निकालेंगे उचित समाधान खाजूवाला विधायक ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने उनकी मांग पर तत्काल आईजीएनपी के चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा से दूरभाष पर बात की और सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बीबीएमबी अध्यक्ष से इस संबंध में चर्चा की जाएगी और मांग का उचित समाधान करते हुए अतिरिक्त पानी देने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान खाजूवाला विधायक ने पूगल ब्रांच में चल रहे किसानों के धरने के बारे में भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *