RASHTRADEEP NEWS
घने कोहरे के बीच हाईवे पर अचानक आए जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक और स्लीपर बस में भिड़त हो गई। 25 सवारियों से भरी बस में हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक्सीडेंट में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस के केबिन में बैठे एक कांस्टेबल समेत चार लोग घायल हो गए। हादसा सरदारशहर में गांव साडासर और सावर के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे हुआ। मामला भानीपुरार थाना क्षेत्र का है।
भानीपुरा पुलिस के अनुसार, बस जयपुर से गंगानगर जा रही थी। वहीं ट्रक जयपुर की तरफर जा रहा था। इस दौरान साडासर और सावर के बीच मोड ट्रक के सामने अचानक जानवर आ गया, जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने साइड दबा दी। इतने में सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। बस के केबिन में बैठे चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरदार शहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, केबिन में फंसे दोनों ड्राइवरों के शवों को निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसे में पंजाब के राजेंद्र सिंह (38) पुत्र जसवीर सिंह और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल तारानगर चूरू के सुरेंद्र (35) पुत्र रंजीत, आरती (22) पुत्री ख्यालीराम सूरतगढ़, भानीदान चारण (40) पुत्र महेंद्र दान निसासी आनंदवासी गांव सरदारशहर घायल हुए है। दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार, सुबह घना कोहरा था। मोड पर ट्रक के सामने अचानक गाय आने से ड्राइवर ने साइड दबा दी। सामने से आ रही सवारी स्लीपर बस में ट्रक जा घुसा। दोनों वाहनों के ड्राइवार साइड का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।