Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • राजस्थान में 2756 पदों पर होगी ड्राइवरों की भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया…
Image

राजस्थान में 2756 पदों पर होगी ड्राइवरों की भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया…

Rajasthan Govt Job

राजस्थान में लम्बे इंतजार के बाद ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। ड्राइवर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू की जाएगी। राजस्थान में 2756 पदों पर भर्ती की जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू की जाएगी। आवेदन 28 मार्च तक भरे जाएंगे। उन्होंने आवेदकों को चेताया है कि वे सोच समझकर ही फॉर्म भरें। कोई गलत जानकारी नहीं भरें। मिसमैच केसेस में नुकसान हो सकता है। अनुभव प्रमाण पत्रों की भी गहन जांच होगी। आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी नहीं छुपाएं। बता दें, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष ही वर्ष 2025 में होने वाली सभी परीक्षाओं का कलैण्डर जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा कलैण्डर के अनुसार ड्राइवरों के पदों पर भर्ती 22 व 23 नवम्बर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ऐसा होगा वाहन चालक का पेपर

  • वाहन चालक भर्ती परीक्षा में दो सौ अंकों पर पेपर होगा।
  • परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा के लिए चार सौ रुपए का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
  • इस पद के लिए दसवी पास होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *