RASHTRA DEEP NEWS
खजूवाल में एक मादक पदार्थों से भरी गाड़ी ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी। SHO चंदन प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही तस्करों का पीछा। रावला और घड़साना में पुलिस ने कराई थी नाकाबंदी। 365 हेड के नजदीक तस्करों की कार होने की सूचना है। कार हरियाणा नंबर की है और खाजूवाला और रावलापुलिस तलाशने में जुटी हुईं हैं।