BIKANER/ बीकानेर – सोमवार सुबह 8:30 बजे NAGOR के मारवाड़ मूंडवा में बीकानेर-अजमेर NH58 के बड़माता मंदिर के पास पर घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे सब्जी से भरी पिकअप और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इस हादसे में पिकअप ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गई। ओर चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घायलों को मारवाड़ मूंडवा CHC में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर नागौर रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। जबकि ड्राइवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसा हुआ था। उसे क्रेन की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
WhatsApp Group Join Now