RASHTRA DEEP NEWS। गंगाशहर थाना क्षेत्र के श्री रामसर के राधाकिशन मंदिर के समीप निजी जमीन पर अपने-अपने दावे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।मारपीट की इस घटना में कई घायल हुए हैं। मारपीट की इस घटना में शिवलाल, जगदीश गहलोत, महेंद्र भाटी के चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार श्रीरामसर के पास स्थित राधाकिशन मंदिर के पास दो पक्षों के बीच निजी जमीन पर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते आज एक पक्ष के लोग प्लाट पर पहुंच गए और लोहे की राड से किसमीदेसर निवासी कुछ लोगों पर हमला बोल दिया। रॉड से जमकर पिटाई की गई जिससे उनके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई है। शिवलाल गहलोत, जगदीश गहलोत, महेंद्र भाटी पर हमला बोल दिया। मारपीट में शिवलाल गहलोत को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।
इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पता लगा रही है कि किस-किस ने झगड़ा किया।इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। इसी आधार पर पुलिस कुछ युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर भी चल रहा है।