Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • विधायक सारस्वत के प्रयासों से 10 ट्यूबवेल निर्माण हेतु 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार रुपये की वितीय स्वीकृति…
Image

विधायक सारस्वत के प्रयासों से 10 ट्यूबवेल निर्माण हेतु 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार रुपये की वितीय स्वीकृति…

RASHTRADEEP NEWS

क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत के अथक प्रयास से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के क्षेत्र के गांव बनिया में ट्यूबवेल लागत राशि 42 लाख 39 हजार रु ,भोम बिदासरिया में ट्यूबवेल लागत 44 लाख 08 हजार रुपये से,धनेरू में ट्यूबवेल लागत 49 लाख 43 हजार रुपए से,बिंझासर में लागत ट्यूबवेल 42 लाख 63 हजार रुपये ,शेरुणा में ट्यूबवेल लागत 40 लाख 85 हजार रुपये, हेमासर में ट्यूबवेल 42लाख 46 हजार रुपए, मसूरी में ट्यूबवेल 45 लाख 10 हजार रुपये, जयसिंहदेसर कलिया में 41 लाख 82 हजार रुपए, कुचोर आथुनी में ट्यूबवेल 40 लाख 05 हजार रुपये, कुचोर अगुणी में 41 लाख 88 हजार रुपए की लागत से बनेगे। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में कुल 10 नए ट्यूबवेल बनाये जाएँगे।जिनके निर्माण के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार की वितीय स्वीकृति जारी की गई हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत लगातार क्षेत्र की पानी की गंभीर समस्या एव जनहित में पानी की महती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए माननीय मंत्री महोदय से ट्यूबवेलों की मांग की गई थी जिसमे 10 ट्यूबवेलों की वितीय स्वीकृति जारी करदी गई हैं।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया

के मंत्री महोदय को इनके अतिरिक्त गांवों में भी ट्यूबवैलों की आवश्यकता होने के प्रस्ताव भेजे हुए हैं जिनकी वितीय स्वीकृति भी जल्द ही जारी होगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कृतसंकल्पित हूँ इन 10 गांवों में ट्यूबवैलो कि वितीय जारी होने के बाद विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन ट्यूबवेलो की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *