RASHTRADEEP NEWS

आज श्रीडूंगरगढ़ गांव समन्दसर में बिजली फिडर नम्बर 5 रोही में खम्भे लंबे अर्से से जर्जर, डेमेज थें इस भयंकर गर्मी व तेज आंधी तुफान के चलते ग्रामीणों को फीडर के खम्भों के गिरने की चिंता सत्ता रही थी ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत के सामने अपनी समस्या रखी जिसे विधायक ताराचंद सारस्वत ने मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए सम्बंधित अधिकारियों तुरंत निर्देशित किया और आज 11 खम्बे वंहा पहुंच गए और काम शुरू हो गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली व तत्त्काल प्रभाव से काम होने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए क्षैत्रिय विधायक सारस्वत का आभार जताया इस दौरान गांव के मांगीलाल गोदारा,आईदान शर्मा, रामनिवास गोदारा, रामलाल मेघवाल सहित ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहें।