Bikaner: बस चालक की लापरवाही से बाइक सवार की हुई मौत
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के रोड़ा रोड़ की है। जहां दोपहर के वक्त प्राइवेट बस ने बाइक पर सवार को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि, रोड़ा निवासी राजेश भट्टड सब्जी लेकर गांव जा रहा था। इस दौरान बस चालक की लापरवाही से बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसके चलते आसपास के लोगों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।