RASHTRADEEP NEWS
यह घटना नागौर जिले के लाडनूंमें मीठड़ी बाइपास के करीब शुक्रवार दोपहर दो बजे केकरीब हुई। पुलिस के अनुसार मकराना (नागौर) की तन मेंस्थित रामपुरा गांव का रहने वाला सुवालाल स्वामी (38) शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी रमा स्वामी (34) को लेकररामगढ़ शेखावाटी स्थित ससुराल जा रहा था। वह जसवंतगढ़ थाना इलाके में सादा की ढाणी में अपने रिश्तेदार के यहां था।
सादा की ढाणी से वह मोपेड पर पत्नी को लेकर रामगढ़ शेखावाटी जा रहा था। इस दौरान मीठड़ी बाइपास पर सामने से आ रहे डंपर ने मोपेड को चपेट में लेलिया। हादसे में सुवालाल और रमा की मौके पर ही मौत होगई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।घटना को लेकर मृतक सुवालाल के भाई जुगल किशोरस्वामी ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस नेदोनों शव का पोस्टमोर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द करदिया।