RASHTRA DEEP BIKANER। डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कॉलेज के सह आचार्य डॉ. राजकुमार ठठेरा व एक अन्य के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, डॉ. नरेन्द्र नाथ ने रिपोर्ट में बताया कि डॉ. राजकुमार ठठेरा एक अन्य ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर श्री जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर के द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्ड में संस्थान द्वारा राजकुमार ठठेरा की दिनांक 1 अक्टूबर 1998 से 15 फरवरी 2009 तक की सेवा को वेतन बिलो आदि के आधार पर सत्यापित किया गया है। ठठेरा की सेवा पुस्तिका में सेवा में सत्यापन संबंधित प्रविष्टियों में कांटछांट एवं ओवर राइटिंग है। आरोप है कि श्री जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर से प्राप्त प्रार्थी के सेवा रिकॉर्ड का परीक्षण करने पर पाया गया कि प्रार्थी की पूर्व निजी महाविद्यालय की सेवा पुस्तिका में कांटछांट एवं ओवर राईटिंग संस्था के पदाधिकारियों के साथ फेब्रिकेटेड की हुई तथा अनुचित लाभ के लिये कूटरचित किया जाना स्पष्ट हो रहा है। पुलिस ने डॉ. नरेन्द्र नाथ की रिपोर्ट पर डॉ. राजकुमार ठठेरा व एक अन्य के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।