RASHTRA DEEP। नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ के वार्ड संख्या 2 से भारतीय जनता पार्टी ने बृजलाल मेघवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया । सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशी बृजलाल मेघवाल ने उपखण्ड कार्यलय श्रीडूंगरगढ़ मे पर्चा दाखिल किया। नामांकन में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ चुनाव लडने के लिए प्रेरित किया , इस चुनाव के संयोजक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रियता से भाग लेने के लिए जोश भरा । नामांकन भरने में साथ में रहे नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, बंशीधर सुथार, मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, महामंत्री महेश राजोतिया, पूर्व जिला परिषद् सदस्य हेमनाथ जाखड़, पार्षद जगदीश गुर्जर, विनोदगिरी गुसाई, विक्रमसिंह शेखावत ,गोपाल छापोला, पवन उपाध्यय, भरत सुथार, लोकेशगौड़, श्यामसुंदर, मघराज वाल्मीकि,अनिल वाल्मीकि,रोशन छींपा, माणकचंद बोहरा ,गणेश बीका, गज्जू जोशी, शंकर जोशी, भंवरलाल मेघवाल,जगदीश मेघवाल, नन्दू गोदारा, भाजपा युवा मोर्चा से भवानी तावणीयां, महेंद्र राजपूत, भवानी सिंह बीका, ओम राणावत,शिव तावणीयां, हेमराज भादाणी, गोपी मेघवाल सहित अनेकों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।