RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जनननायक जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री रहे और जेजेपी के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र बबली ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को भेजा है। पार्टी सुप्रीमो को भेजे पत्र में देवेंद्र बबली ने पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होने की बात लिखी है। बतां दे कि इससे पूर्व जेजेपी के रामशरण काला, अनूप धानक भी पार्टी को छोड़ चुके हैं। अब देवेंद्र बबली का पार्टी छोड़ कर जाना जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
वहीं अपने इस्तीफे को लेकर देवेंद्र बबली मीडिया के सामने आए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 वर्ष तक पार्टी और सरकार के सहयोगी के रूप में काम करने का मौका मिला। पहले परिस्थितियां कुछ और भी आज परिस्थितियां बदली हुई हैं, इस कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अपनी आगामी रणनीति को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि टोहाना की जनता, उनके संगठन की कमेटी जो निर्णय लेगी उसके अनुसार वे फैसला लेंगे।