Myanmar Earthquake
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप के बाद अब वहां हर तरफ तबाही के मंजर दिख रहे हैं। सड़कों पर दरारें आ चुकी है जबकि कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। म्यांमार में भूकंप से 25 लोगों की मौत हो गई। मांडले में जहां 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं ताउंगू में 5 लोग मारे गए हैं। जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।

इस भूकंप के बाद 40 से ज्यादा लोग लापता है जिन्हें मलबों में ढूंढा जा रहा है। आप भूकंप की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि रिक्टर स्केल पर इसकी की तीव्रता 7.7 रही। स्थानीय अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप के तेज झटकों से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है। भूकंप के झटकों के बाद, विशेषज्ञों ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटकों) को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। म्यांमार प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।