देश के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह भूकंप के हल्के झटकों से धरती हिली। सबसे पहले मेघालय में सुबह 7:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र गारो हिल्स के उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि, मेघालय में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
इसके कुछ घंटे बाद राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भी सुबह करीब 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। झटके हल्के होने के बावजूद लोगों में घबराहट देखी गई और कई लोग एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकल आए। अब तक किसी भी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह झटके सामान्य भूकंपीय गतिविधियों का हिस्सा हैं, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। NDRF और संबंधित प्रशासनिक एजेंसियां सतर्क हैं।