RASHTRADEEP NEWS
हरियाणा के यमुनानगर में चार दिनों की पूछताछ के बाद पांचवें दिन हरियाणा के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई। इस दौरान पूर्व विधायक के घर से एक साथ सात गाड़ियां बाहर निकली, वहीं समर्थकों को भनक लगते ही वह मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई विरोध नहीं कर पाया। दिलबाग को साथ ले जाने के बाद उनके भाई ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत कार्रवाई की गई है। कहा कि चार दिन से परिवार के सभी सदस्य ईडी की कस्टडी में थे और घर पर जवानों का पहरा लगाया हुआ था।वहीं, करोड़ों की नकदी और सोने के बिस्किट को भी जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा करीबियों और छह अन्य ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई।