RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान में आज बजरी कारोबारी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। कारोबारी जयपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में स्थित ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में विभाग की जयपुर और दिल्ली की टीमें शामिल हैं। इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि 2020 में सियासी संकट के वक्त जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ होटल में भी कांग्रेस नेताओं की बाड़ेबंदी की गई थी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे से ईडी की टीमें छापेमारी कर रही है। जयपुर में 200 फीट बाईपास के पास मुख्य ऑफिस, वैशाली नगर स्थित आवास, पानीपेच चौराहे के पास बजरी कार्यालय पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर की साइट पर भी ईडी की टीम पहुंची है। उदयपुर में तीन जगहों पर सर्चिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आज रात तक गुजरात की ईडी की टीम भी जयपुर, उदयपुर और अन्य ठिकानों पर पहुंच कर आगे के सर्च में हिस्सा लेने वाली हैं। इस ग्रुप ने कई व्यापारियों को अपना पार्टनर बना रखा है। जिस में बीजेपी-कांग्रेस के लीडर सहित दिल्ली के बिजनेसमैन भी शामिल हैं। ईडी जांच का दायरा भी बढ़ा सकती हैं।