🟢 Bikaner ED Raid
बीकानेर में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीकानेर में एक साथ कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी फिलिस्तीन समर्थन से जुड़े लोगों और विदेशी फंडिंग की आशंका के चलते की गई है। हालांकि ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
- सुभाषपुरा: पूर्व पार्षद जावेद खान के घर पर ईडी की पूछताछ।
- फड़ बाजार: व्यापारी मोहम्मद सादिक के यहां छापेमारी।
- मुक्ता प्रसाद नगर: टीम ने यहां भी दबिश दी।
सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई करीब छह ठिकानों पर की जा रही है।
सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने पुष्टि की कि सुभाषपुरा में ईडी को पुलिस बल मुहैया कराया गया। वहीं कोटगेट थाना क्षेत्र में भी अधिकारी मौजूद हैं। कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी होने से पूरे इलाके में हलचल मच गई है।
क्यों हो रही कार्रवाई?
पिछले दिनों बीकानेर में फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ गतिविधियां सामने आई थीं। इन्हीं गतिविधियों से जुड़े लोगों पर विदेशी फंडिंग की जांच का संदेह जताया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि ईडी इसी एंगल से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक ईडी की तरफ से फिलिस्तीन समर्थन और विदेशी फंडिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन लगातार बढ़ती छापेमारियों ने शहर में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज कर दी है।