ED Raid Mahadev App
ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 573 करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिभूतियां, बांड और डीमैट खाते जब्त किए हैं। इसके साथ ही 3.29 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। यह जानकारी ईडी ने सोमवार को दी।
ईडी की जांच में सामने आया है कि महादेव सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और इससे जुड़े सिंडिकेट ने अवैध आय को देश से बाहर भेजा और फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) के माध्यम से भारतीय शेयर बाजारों में निवेश किया। इसी सिलसिले में एजेंसी ने रायपुर, जयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई समेत 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, जयपुर के सोडाला स्थित एपल रेजिडेंसी में एक ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर भी छापा मारा गया। वहां से ईडी को विकास इकोटेक समेत कई कंपनियों के आपसी संबंधों के सुराग मिले हैं।
अब तक ईडी ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 74 आरोपियों के खिलाफ पांच आरोपपत्र दाखिल किए हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, इस घोटाले में कुल अपराध से अर्जित आय का अनुमान लगभग 6000 करोड़ रुपए लगाया गया है।
ईडी की इस कार्रवाई से महादेव सट्टेबाजी रैकेट की जड़ें और उसके फाइनेंशियल नेटवर्क उजागर हुए हैं, जिससे आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।