RASHTRA DEEP NEWS। 2021 रीट पेपर लीक मामले में ईडी ने पहली गिरफ्तारी की है। मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को बुधवार को एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने रामकृपाल को 27 जून तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।
सीनियर अफसर भी करेंगे पूछताछ, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में पूछताछ करेगी। इसके लिए दिल्ली के भी अफसरों के जयपुर पहुंचने की सूचना है। सूत्रों की मानें तो ईडी के पास में कुछ अहम दस्तावेज हैं। इसके आधार पर राम कृपाल मीणा के साथ शामिल लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल मौजूदा समय में ईडी मुख्यालय में राम कृपाल मीणा से ईडी के सीनियर ऑफिसर पूछताछ कर रहे हैं। मीणा ने कई बड़े नामों का खुलासा इस पूछताछ के दौरान किया है।
WhatsApp Group Join Now