RASHTRADEEP NEWS – आज स्कूली बच्चों की छुट्टियां खत्म होने जा रही। जिसके चलते इसी बीच शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। जिसमे शिक्षा विभाग ने कलक्टर को छुट्टियों को लेकर अनुमति दी है। बता दे, इस से पहले 11 जनवरी तक के लिए अनुमति थी। रविवार को शीतलहर के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अपने स्तर पर छुट्टियां बढ़ाने या समय परिवर्तन करने के बजाय जिला कलेक्टर को ही अनुमति दी है।
आदेश में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि, राज्य में अत्यधिक शीतलहर के मद्देनजर स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए समय परिवर्तन करें या फिर स्कूल में अवकाश की घोषणा करें। इसके लिए कलेक्टर को संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) से प्रस्ताव लेने होंगे। जिले में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए छुट्टी या समय परिवर्तन की घोषणा की जा सकती है।