RASHTRADEEP NEWS
आखिर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब खुद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर कह दिया है कि स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से ही होंगे।
शिविरा पंचाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश की अवधि 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ही पूर्व में ही घोषित की हुई थी। लेकिन पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि इस बार शीतकालीन अवकाश सर्दियों को देखते हुए किए जाएंगे। तभी से इस शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।