Bikaner News
राजस्थान के स्कूल शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मंगलवार देर रात बीकानेर पहुंचे और बुधवार सुबह होते ही ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया। उन्होंने नजदीकी नौरंगदेसर ग्राम पंचायत मुख्यालय का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री दिलावर ने पंचायत भवन के प्रत्येक कमरे का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताई। उन्होंने शौचालयों की बदहाल स्थिति पर सवाल खड़े करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद वे रासीसर गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आज दोपहर 2 बजे मंत्री मदन दिलावर वेटरनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित मंत्रालयिक कर्मचारियों के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस समारोह में प्रदेशभर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन पिछले कई वर्षों से वेटरनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में ही आयोजित होता आ रहा है। मंत्री दिलावर शाम को भी कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और इसके पश्चात जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
मंत्री के इस दौरे ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जवाबदेही तय करने का स्पष्ट संदेश भी दिया है।